छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai News सुबह घर में हुआ झगड़ा, दोपहर को नवविवाहिता ने लगा ली फांसी, 2 महीने पहले हुई थी शादी - suicide cases in bhilai

durg news भिलाई नगर में घरेलू विवाद के बाद 21 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि सुबह घर में झगड़ा हुआ था. दोपहर को नवविवाहिता ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. पुलिस जांच कर रही है. suicide cases in bhilai

Bhilai News
भिलाई में नवविवाहिता ने खुदकुशी की

By

Published : May 8, 2023, 11:46 AM IST

भिलाई: आजकल मामूली बात पर खुदकुशी करना आम बात हो गई है. भिलाई में शनिवार को नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र दो बार नीट की परीक्षा दे चुका था, रविवार को तीसरी बार नीट का एग्जाम देना था लेकिन उससे पहले ही नीट में सफल नहीं होने के डर से उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. रविवार को भी भिलाई के स्मृति नगर में ऐसा ही मामला सामने आया. यहां नवविवाहिता ने ससुराल में झगड़े के बाद फांसी लगा ली.

मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है. रविवार को कोहका निवासी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती की शादी को दो ही महीने हुए थे. फरवरी महीने में युवती की शादी कोहका के देवेंद्र अंसार से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था.

ससुराल वालों से विवाद के बाद लगाई खुदकुशी:मृतका का नाम झलक बंसार है. उम्र 21 साल है. रविवार को घटना वाले दिन भी झलक का ससुराल वालों से विवाद हुआ था. झगड़े के दौरान झलक ने इस बात की जानकारी अटल आवास कोहका स्थित अपनी मां को दी. कलह की सूचना पर मां और छोटी बहन बेटी के ससुराल पहुंचे थे. इधर झगड़े के बाद झलक ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. मां और बहन के पहुंचने के बाद दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिवार वालों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. पंखे से नवविवाहिता लटक रही थी. परिजनों ने तुरंत उसे फांसी से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Bhilai News नीट की परीक्षा से एक दिन पहले छात्र ने लगा ली फांसी

परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप: घटना की सूचना स्मृति नगर पुलिस को दी गई. स्मृति नगर चौकी के एएसआई राजेंद्र देशमुख ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details