छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में मिला नवजात, उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास रोते हुए मिला शिशु

bhilai news: भिलाई में एक नवजात शिशु मिला है. नवजात की हालत देख ये कहा जा रहा है कि, कुछ घंटे पहले ही जन्म हुआ होगा. नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bhilai newborn found
उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास रोते हुए मिला शिशु

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:23 PM IST

भिलाई:एक नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गई.भिलाई तीन थाना इलाके के पास उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लावारिस हालत में नवजात मिला. पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

कैसे पता चला: सुबह के करीब साढ़े बजे होंगे. तभी उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दुर्गा मंच के पास रहने वाली आरुषि को किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. आरुषि के पिता का नाम नरेश सेन है. आरुषि ने अपने माता पिता को इस बात की जानकारी दी. फिर आरुषि के पिता ने डायल 112 पर कॉल लगाया और इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने दिखाई तत्परता: दुर्गा मंच के पास पुलिस की टीम पहुंची. नवजात को देखने से ऐसा मालूम चलता है कि, कुछ घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ होगा. शिशु का गर्भनाल जुड़ा हुआ था. पुलिस ने तुरंत नवजात शिशु को 108 संजीवनी वाहन से सुपेला के शास्त्री अस्पताल भेजा. फिर वहां से उसे जिला अस्पताल दुर्ग बेहतर देखरेख के लिए भेज दिया गया. ICU में डॉक्टरों की देखरेख में नवजात को रखा गया है.

"नवजात बालक शिशु को जन्म देने वाली माता का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और इसके आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है." मनीष शर्मा, भिलाई- 3 टीआई

पहले मिला था भ्रूण: जहां पर आज नवजात शिशु मिला. उसके कुछ ही दूरी पर पीएम आवास कॉलोनी के पीछे उमदा नाला के पास पांच महीने का भ्रूण मिला था. ये 30 अक्टूबर की घटना थी. पीएम आवास उमदा में रहने वाली दुर्गा सेन ने पुलिस को इस भ्रूण के बारे में जानकारी दी थी. पहले भ्रूण का मिलना, फिर नवजात का मिलना. ये इस बात को साबित करता है कि, ऐसा करने वालों के लिए ये एरिया महफूज नजर आता है. वो भ्रूण या फिर नवजात को छोड़कर आसानी से निकल लेते हैं. ऐसे में इस एरिया पर नजर रखना जरूरी है. क्योंकि सवाल किसी की जिंदगी का है.

Chhattisgarh Next CM Face क्या गोमती साय होंगी छत्तीसगढ़ की पहली महिला सीएम, जानिए कैसा है राजनीति का सफर ?
अरविंद केजरीवाल की आप छत्तीसगढ़ में क्यों हुई फेल?
छत्तीसगढ़ के नए विधायकों में कितने MLA करोड़पति, एक क्लिक में जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details