दुर्ग: बीजेपी का लंबे वक्त से ये आरोप रहा है कि कांग्रेस के राज में नक्सली फलते फूलते रहे हैं. सरकार बदलने के साथ ही बीजेपी की सरकार ने माओवादियों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने जवानों को निर्देश जारी कर दिया है कि वो माओवाद के खात्मे के लिए मैदान में उतर जाएं. बस्तर में तो पहले से ही नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान चल रहा है. अब सरकार के निर्देश पर जवानों की टीम आक्रामक हमले की तैयारी में है.
नक्सलियों के खात्मे के लिए बना एक्शन प्लान, लाल आतंक को तीन तरफ से घेरने की क्या है तैयारी ?
सरकार बदलते ही माओवादियों को उनकी मांद से बाहर निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. जवानों की नई रणनीति से अब नक्सलियों को पस्त किया जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 25, 2023, 9:47 PM IST
|Updated : Dec 25, 2023, 11:03 PM IST
लाल आतंक के खात्मे की तैयारी:प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार ने कलेक्टर से लेकर डीजीपी तक को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा गया है. तीनों सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वो विशेष ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाएं. तीनों सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बनाकर रणनीति तैयार करें और प्रदेश को माओवाद से मुक्त कराएं. खुफिया विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश सरकार ने दिए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अभियान: भिलाई में सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम में भाग लेने आए बीएसएफ के रीजनल हेड क्वार्टर आईजी सतीश एस खांडेकर ने कहा कि जल्द अभियान का आगाज होगा. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में सभी मिलकर काम करेंगे. लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के साथ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई भी करेंगे. बीते दिनों दो जवानों की शहादत पर खांडेकर ने कहा कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी है. आईजी ने कहा कि नक्सलियों को मात देने के लिए हम पुरानी रणनीति को छोड़ नई रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.