दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है. दुर्ग छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में से एक है. यहां के हर मोहल्ले से कोरोना मरीज निकल रहे हैं. मंगलवार को दो एंबुलेंस जब बैरिकेडिंग में फंसी तो स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना फर्ज निभाया. हेल्थ वर्कर्स ने बैरिकेडिंग हटाई तब मरीजों को अस्पताल ले जाया गया.
लॉकडाउन के दौरान शहर के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. राधिका नगर में एक एंबुलेंस को कोरोना मरीज को लेकर अस्पताल जाना था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिया था. बैरिकेड्स हटाने वाला भी मौके पर कोई नहीं था. लिहाजा स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद बैरिकेड्स हटाया और हॉस्पिटल लेकर गए.