छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narendra Modi Visit To Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग में करेंगे चुनावी सभा और रोड शो - Chhattisgarh Election 2023

Narendra Modi Visit To Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा की सरकार बनाने भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. पीएम मोदी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को पीएम दुर्ग जिले में रोड शो करेंगे तो 7 नवंबर को सूरजपुर में चुनावी सभा करेंगे. Chhattisgarh Election 2023

Narendra Modi Visit To Chhattisgarh
पीएम मोदी का दुर्ग दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 6:57 AM IST

दुर्ग\सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन किसी ना किसी बड़े नेता का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा हैं. पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. शनिवार को पीएम दुर्ग में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद 7 नवंबर मंगलवार को सूरजपुर में सरगुजा संभाग के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

पीएम मोदी का दुर्ग दौरा: 4 नवंबर को पीएम मोदी दुर्ग जिले के पंडित रविशंकर स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग सहित एसपीजी की टीम ने तैयारी पूरी कर ली है. शुक्रवार को भिलाई के जयंती स्टेडियम हेलीपैड से लेकर रविशंकर स्टेडियम तक मॉक ड्रिल ट्रायल किया गया जिसमें तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर भिलाई के जयंती स्टेडियम के हेलीपैड में उतरेगा. वहां से पीएम मोदी 8 किलोमीटर सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम तक पहुंचेंगे. स्टेडियम के गेट से पीएम मोदी खुली गाड़ी में सवार होकर रोड शो करेंगे. रविशंकर स्टेडियम में 1 लाख 27 हजार वर्ग फुट के चार बड़े डोम बनाए गए हैं. जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है. पीएम मोदी की सभा में दुर्ग संभाग की सभी 20 सीटों के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर दुर्ग जिले में 7 लेयर प्रोटेक्शन बनाई गई है. जिसमें हर चौक चौराहे पर आवाजाही करने वालों पर सूक्ष्म यंत्र से नजर रखी जा रही है.

Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
सीएम बघेल का बीजेपी पर चौतरफा हमला, नक्सलियों से सांठगांठ का लगाया आरोप, ओडिशा के राज्यपाल को लेकर कही बड़ी बात

दुर्ग में रूट किया गया परिवर्तित:पीएम के दौरे को लेकर दुर्ग यातायात पुलिस ने पार्किग प्लान और रूट मैप बनाया है. जयंती स्टेडियम से कार्यक्रम स्थल रविशंकर स्टेडियम तक VVIP रूट में सड़क पर कोई भी दुकान या ठेला लगाना प्रतिबंधित रहेगा. कार्यक्रम में आने वाली गाड़ियों के लिए अलग अलग दिशाओं में पार्किंग बनाई गई है. रविशंकर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा.

7 नवंबर को सूरजपुर दौरे पर पीएम मोदी: दुर्ग दौरे के बाद पीएम 7 नवंबर मंगलवार को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ जंबूरी मैदान में पीएम मोदी बड़ी सभा करेंगे. शुक्रवार को पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने जिला प्रशासन के साथ भाजपा नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के सूरजपुर आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम 11:00 बजे शुरू होगा.

भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि पूजा अर्चना के साथ पीएम के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है. सरगुजा संभाग की सभी विधानसभा सीटों के उम्मीदवार एक साथ मंच पर रहेंगे.

Last Updated : Nov 4, 2023, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details