दुर्ग:नंदिनी अहिवारा के मुरमुंदा गांव के सरपंच ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया है. सरपंच ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रकृति को अनोखी उपहार भेंट की है, जिससे हजारों लोगों को स्वच्छ हवा और शीतल छांव नसीब होगी. सरपंच ने अनोखी पहल करते हुए 100 से ज्यादा फलदार पौधे लगाए हैं. इस दौरान सरपंच ने लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.
अंधविश्वास: कोविड-19 से मुक्ति के लिए महिलाएं करने लगीं 'कोरोना माई' की पूजा
दरअसल, मुरमुंदा गांव के सरपंच परमानंद साहू ने गौठान में 100 से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने अपने जन्म दिवस के मौके पर गांववालों के साथ मिलकर प्रकृति को एक अनोखी भेंट दी है, जिसमें उन्होंने 100 से ज्यादा फलदार वृक्ष के पौधे लगाए हैं. साथ ही सरपंच ने गांववालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपने आप को सुरक्षित रखने की भी अपील की है.
दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह, नकली सोने को असली बताकर करते थे ठगी