छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग जिला अस्पताल से हत्या का कैदी साथियों के साथ फरार, नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा में तैनात जवानों को पीटा - दुर्ग जिला अस्पताल

Murder Prisoner Absconds From Durg बीमारी का बहाना बनाकर दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती हुआ कैदी पुलिसवालों को ही पीटकर फरार हो गया. पुलिस की टीम अब कैदी को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर तलाश कर रही है.फरार हुआ कैदी बिहार के वैशाली का रहनेवाला है.

Prisoner who came for treatment abscond
दुर्ग अस्पताल से कैदी फरार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 2:07 PM IST

दुर्ग: हत्या और लूट की वारदात में पकड़ा गया कैदी जिला अस्पताल से फरार हो गया. कैदी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. कैदी ने पुलिस ने कहा कि उसे शौैचालय जाना है. पुलिस उसे शौचालय में भेजकर बाहर खड़ी थी. इसी दौरान दो नकाबपोश लोग आए और दोनों पुलिसवालों को पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस वाले जबतक कुछ समझ पाते दोनों नकाबपोश अपने साथ कैदी को लेकर फरार हो गए. नकाबपोशों ने जाते-जाते पुलिस वालों का फोन भी लूट लिया. पुलिस की टीम अब फरार कैदी और नकाबपोशों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

हत्या का मुजरिम नौ दो ग्यारह: पुलिस की रिकार्ड में फरार कैदी का नाम अनुपम झा है. कैदी बिहार के वैशाली जिला का रहने वाला है. कैदी पर ज्वेलरी शॉप के मालिक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था. पुलिस ने उसे लूट और हत्या की वारदात में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दुर्ग जेल में बंद कैदी ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया. जेल प्रबंधन ने कैदी को अस्पताल इलाज के लिए भेजा. कैदी के साथ सुरक्षा के लिए दो पुलिस के जवान भी साथ गए. अस्पताल में शौचालय जाने के बहाने कैदी जब अंदर गया तो उसके दो साथी मौके पर पहुंचे और उसे आजाद कराकर अपने साथ ले गए.

Ambikapur News: बलात्कार का विचाराधीन कैदी अस्पताल के जेल वार्ड से फरार
Mahasamund crime news : जिला जेल से कैदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित
कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस


फिल्मी स्टाइल में कैदी फरार: इलाज के बहाने अस्पताल से कैदी के फरार होने की ये कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हर बार पुलिस की लापरवाही सामने आती है. बावजूद इसके पुलिस पुरानी घटनाओं से सबक नहीं लेती. इस बार भी हत्या और लूट जैसी संगीन वारदातों का अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से पुलिस को ही पीटकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details