छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी, जांच के लिए बनाई गई 4 स्पेशल टीम

दुर्ग के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है. मौके पर 11 साल का बच्चा घायल अवस्था में मिला. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

MURDER OF 4 people of same family
एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

By

Published : Dec 21, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 3:57 PM IST

दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पहले 2 महिलाओं की खून से लथपथ लाश मिली थी. जो रिश्ते में सास-बहू थे. मौके पर 11 साल का बच्चा घायल अवस्था में मिला. जिसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिता,पुत्र लापता थे. इससे पहले की पुलिस का शक पिता-पुत्र पर जाता, उनके भी शव पानी की टंकी में मिले. फिलहाल मौके पर डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर के साथ आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

दो महिलाओं की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. शुरुआती जांच में पुलिस को घर से पिता और बेटे गायब मिले. पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो उन दोनों की लाश भी पानी की टंकी से बरामद की गई. अब पुलिस की पूरी जांच घायल 11 साल के बच्चे के बयान पर टिकी है. मृतकों के नाम बालाराम सोनकर,रोहित सोनकर,दुलारी सोनकर और कीर्ति सोनकर बताए जा रहे हैं. वहीं 11 साल के दुर्गेश सोनकर के सिर पर वार कर घायल कर दिया गया. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस चश्मदीद गवाह के बयान का इंतजार कर रही है.

पढ़ें-दुर्ग: एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली, DGP डीएम अवस्थी मौके पर पहुंचे

4 विशेष टीम बनाकर आरोपियों की तलाश जारी

दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है. इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पतासाजी के लिए 4 विशेष टीम बनाई गई है. जिन्हें अलग-अलग टास्क देकर जांच के लिए रवाना किया गया है. आईजी ने बताया कि इस हत्याकांड का कारण आपसी रंजिश हो सकता है. किसी परिचित ने ही वारदात को अंजाम दिया है. आईजी ने दावा किया है हत्याकांड की गुत्थी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा और आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Dec 21, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details