दुर्ग: लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 4 दिनों में 219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में भिलाई नगर निगम बिना मास्क घर से बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर भी निगम अर्थदंड की कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को विभिन्न जोन अंतर्गत 12 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया.
संक्रमण के प्रति लोगों में गंभीरता नहीं
जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रुप से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. लेकिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिख रही है. लोग बिना मास्क पहने ही बाहर निकल रहे हैं. कोरोना रोकथाम प्रोटोकाल का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
कोरोना वैक्सीन की 6वीं खेप पहुंची रायपुर, ढाई लाख से ज्यादा और डोज मिले