छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग:मास्क न लगाने वालों से नगर निगम ने वसूला 12 हजार का जुर्माना - Corona infection in Chhattisgarh

दुर्ग पिछले 4 दिनों में 219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में भिलाई नगर निगम बिना मास्क घर से बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को विभिन्न जोन अंतर्गत लापरवाह लोगों पर 12 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है.

Municipal corporation took action against those not wear masks
नगर निगम ने वसूला 12 हजार का जुर्माना

By

Published : Feb 27, 2021, 5:17 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:35 AM IST

दुर्ग: लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 4 दिनों में 219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में भिलाई नगर निगम बिना मास्क घर से बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर भी निगम अर्थदंड की कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को विभिन्न जोन अंतर्गत 12 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया.

मास्क न लगाने पर जुर्माना

संक्रमण के प्रति लोगों में गंभीरता नहीं

जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रुप से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. लेकिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिख रही है. लोग बिना मास्क पहने ही बाहर निकल रहे हैं. कोरोना रोकथाम प्रोटोकाल का पालन भी नहीं कर रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन की 6वीं खेप पहुंची रायपुर, ढाई लाख से ज्यादा और डोज मिले

बाजार और दुकानों का निरीक्षण

निगम अमला लगातार लापरवाह लोगों पर जुर्माना लगा रहा है. मास्क ना पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर निगम अमला ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की है. विभिन्न जोन क्षेत्र के बाजारों और दुकानों का निरीक्षण भी किया गया है. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार मास्क को लेकर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

122 लोगों पर 12 हजार रुपए का जुर्माना

भिलाई नगर निगम ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में 122 लोगों से 12 हजार रुपए अर्थदंड वसूला है. निगम ने मास्क चेकिंग अभियान की कार्रवाई जोन 1 से लेकर जोन 5 के सेक्टर एरिया तक किया. इस दौरान निगम ने बाजार में सब्जी बेचने वालों से लेकर दुकानों में आने वाले ग्राहकों पर कार्रवाई की है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details