दुर्गःनिगम क्षेत्र के गोकुल नगर में भूखंड आबंटित होने के बाद से अबतक 20 डेयरी संचालक वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं. इसे लेकर नगर निगम दुर्ग ने 20 डेयरी संचालकों को 15 दिन का अंतिम जारी किया है. डेयरी शिफ्ट नहीं करने की स्थिति में भूखंड आबंटन निरस्त करने के साथ प्रीमियम राशि को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी.
दुर्ग नगर निगम (Municipal Corporation Durg) ने गोकुल नगर में डेयरी संचालन के 42 डेयरी संचालकों को प्रीमियम राशि में भूखंड उपलब्ध करवाया था. जिसमें से 22 डेयरी संचालक गोकुल नगर में शिफ्ट हो चुके हैं. वहीं बाकी 20 डेयरी संचालक अभी डेयरी शिफ्ट नहीं कर पाए हैं. ये डेयरी संचालक अभी भी अपना डेयरी शहर में ही संचालित कर रहे हैं.
डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई