दुर्ग: भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र में एक बार फिर से हुक्काबारों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. निगम की टीम ने कई नामचीन होटल और रेस्टोरेंट में एक साथ , एक ही समय में दबिश दी. छापामार कार्रवाई करने के लिए तीन अलग-अलग टीम गठित की गई थी. तीनों टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. टीम टीम अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए निकली है.
भिलाई में अवैध हुक्काबार पर गिरी निगम की गाज डिस्टिलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी के घर IT का छापा
निगम की टीम सूर्या मॉल के ब्लैक्जैक और स्मोक्ष रेस्टोरेंट पहुंची. वहां पर मुख्य द्वार बंद मिला और न हीं कोई संचालक मौके पर उपस्थित हुआ. प्रतिष्ठान के गेट को खुलवाने के लिए संचालक के करीबी हनी सिंह और अनुराग साहू से भी संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन निगम की टीम को देखकर कोई नहीं पहुचा. निगम ने दोनों को सील कर दियाहै. दोनों हुक्काबार संचालकों को निगम कार्यालय में उपस्थिति देकर प्रतिष्ठान का निरीक्षण कराने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.
जुनवानी रोड के टेन 11 का भी निगम की टीम ने किया निरीक्षण
निगम हुक्काबार ने संचालक जयदीप सिंह से एक हजार रुपये का जुर्माना लिया. इसके अलावा निगम की टीम ने होटल ग्रैंड ढिल्लन, थर्ड डिग्री, फ्लोरेट होटल, क्रॉस रोड, फ्लोरा कैफे, बंकरज का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में हुक्काबार से संबंधित सामग्री प्राप्त नहीं हुई. निगम को लगातार शिकायतें मिली रही थी. रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार संचालन किया जा रहा है. हुक्काबार में नाबालिगों का जमावड़ा लगा रहता है. नशीले पदार्थों का विक्रय किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की गई है.
सुपेला थाने में हुक्काबारों के खिलाफ होगी FIR
भिलाई नगर निगम ने हाल ही में नेहरू नगर के बिजनेस कॉम्प्लेक्स फेट क्लब में हुक्काबार को सील कर दिया था. इस संस्थान की अनुज्ञप्ति लाइसेंस की वैधता भी समाप्त हो गई है. अब फेट क्लब पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए निगम ने FIR दर्ज करने के लिए सुपेला थाना को पत्र लिखा है.