दुर्ग:नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने शनिवार को निगम के उच्च अधिकारियों और ट्रैफिक अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर के नीचे स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान फ्लाईओवर व्यवस्था दुरुस्त करने की महापौर ने बात (Municipal Corporation Bhilai Mayor Neeraj Pal inspected flyover) कही.
आवाजाही समस्या का होगा निजात: महापौर नीरज पाल ने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निजात दिलाने के लिए एक बेहतर कार्य योजना जरूरी है. इससे रोजाना दुर्ग से रायपुर जाने वाले और राजनांदगांव से भिलाई होकर रायपुर जाने वाले लोगों के साथ भिलाई के निवासी जो आसपास के बाजार क्षेत्र में अपने विशेष कार्यों को लेकर निकलते है, उन्हें आवाजाही में समस्याओं का सामना से जूझना नहीं पड़ेगा.
लोगों को नहीं होगी परेशानी:उन्होंने कहा कि विशेष कार्य योजना के तहत ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था संतुलित रहे और पार्किंग की व्यवस्था भी बन जाए. इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारी अहिरवार एवं ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, मुख्य अभियंता संजीव व्यवहार, प्रभारी अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, महापौर के निज सचिव वसीम खान एवं उप इस फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही होगी. जिन्हें राजनांदगांव तथा दुर्ग से रायपुर जाना होगा. वह सीधे फ्लाईओवर के माध्यम से रायपुर की ओर रवाना हो सकेंगे. उन्हें शहर के ट्रैफिक का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही वे सफर तय कर सकेंगे तथा राह भी आसान होगी.
यह भी पढ़ें:भिलाई के गौठान में महिलाएं बना रही हैं सेनेटरी पैड
समय की होगी बचत: इसके साथ ही समय की भी बचत होगी. भिलाई निवासियों के लिए पार्किंग और ओवर ब्रिज के नीचे लैंडस्कैपिंग और वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था भी आवश्यक है. महापौर ने कहा कि ट्रैफिक के दबाव से आम नागरिकों को राहत दिलाना भी आवश्यक है. शहर का सौंदर्यीकरण भी जरूरी है.