दुर्ग/भिलाई: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस के लगाए आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जनता ने लाखों मतों से उन्हें विजयी बनाया है. सीएम के इलाके से जीत कर आये हैं इसलिए कांग्रेस खीझ निकाल रही है. बघेल ने कहा कि जिस जमीन को लेकर कांग्रेस उन पर आरोप लगा रही है, वह जमीन साल 2018 में माता के नाम थी. माता की मृत्यु होने के बाद यह जमीन फौती में रखी गई है. इस जमीन में उनके परिजनों का भी नाम शामिल है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है. वे हर जांच के लिए तैयार हैं. इसका जवाब कानूनी तरीके से देंगे.
मां की मृत्यु के बाद जमीन फौती में रखी गई
सांसद विजय बघेल ने कहा कि 'कांग्रेस की स्थिति खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी है. जिस जमीन को लेकर कांग्रेस बयानबाजी कर रही है, वह जमीन उनके माता के नाम थी. मां की मृत्यु के बाद यह जमीन उनके और बहनों के नाम से फौती में रखी गई है. जिसमें उनके परिजनों का भी नाम शामिल है. सामूहिक होने के कारण इस भूमि का विवरण शपथ पत्र में नहीं भरा जा सकता, क्योंकि शपथ पत्र में सामूहिक संपत्ति के विवरण का कॉलम ही नहीं होता. यदि सामूहिक संपत्ति का जिक्र कॉलम में होता तो जरूर भरता.'
पढ़ें-दुर्ग सांसद विजय बघेल पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, निर्वाचन रद्द करने की मांग