छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गलत हैं कांग्रेस के आरोप, कानूनी तरीके से दूंगा जवाब' - कांग्रेस छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में विजय बघेल ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. मैं सीएम के इलाके से जीतकर आया, कांग्रेस इसी बात की खीझ निकाल रही है.

durg MP Vijay Baghel
सांसद विजय बघेल

By

Published : Feb 5, 2021, 2:54 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 12:10 PM IST

दुर्ग/भिलाई: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस के लगाए आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जनता ने लाखों मतों से उन्हें विजयी बनाया है. सीएम के इलाके से जीत कर आये हैं इसलिए कांग्रेस खीझ निकाल रही है. बघेल ने कहा कि जिस जमीन को लेकर कांग्रेस उन पर आरोप लगा रही है, वह जमीन साल 2018 में माता के नाम थी. माता की मृत्यु होने के बाद यह जमीन फौती में रखी गई है. इस जमीन में उनके परिजनों का भी नाम शामिल है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है. वे हर जांच के लिए तैयार हैं. इसका जवाब कानूनी तरीके से देंगे.

सांसद विजय बघेल का कांग्रेस को जवाब

मां की मृत्यु के बाद जमीन फौती में रखी गई

सांसद विजय बघेल ने कहा कि 'कांग्रेस की स्थिति खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी है. जिस जमीन को लेकर कांग्रेस बयानबाजी कर रही है, वह जमीन उनके माता के नाम थी. मां की मृत्यु के बाद यह जमीन उनके और बहनों के नाम से फौती में रखी गई है. जिसमें उनके परिजनों का भी नाम शामिल है. सामूहिक होने के कारण इस भूमि का विवरण शपथ पत्र में नहीं भरा जा सकता, क्योंकि शपथ पत्र में सामूहिक संपत्ति के विवरण का कॉलम ही नहीं होता. यदि सामूहिक संपत्ति का जिक्र कॉलम में होता तो जरूर भरता.'

पढ़ें-दुर्ग सांसद विजय बघेल पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, निर्वाचन रद्द करने की मांग

सांसद पर कांग्रेस ने लगाये ये आरोप

कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता कर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी भरने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि सांसद विजय बघेल ने निर्वाचन निर्देशन पत्र में अपनी संपत्ति छुपाई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र में 2017-18 में 3.33 एकड़ भूमि दर्शाया गया था, लेकिन 2018-19 में कुल रकबा 16.95 एकड़ भूमि का धान बेचा गया. इसमें 13 एकड़ की भूमि का डिफरेंस आ रहा है.

2019-20 के रिटर्न फाइल में इसका उल्लेख

सांसद बघेल ने बताया कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 का रिटर्न फाइल भी जमा किया है. जिसमें भूमि का विवरण और बैंक स्टेटमेंट जमा किया है. जिसकी वजह से उन्हें कोई डर नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बेवजह उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र में फंसाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details