दुर्ग :CAA के खिलाफ पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. तो वहीं बीजेपी भी इसके समर्थन में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है. CAA और NRC को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल 30 दिसंबर को इसके समर्थन में जनसमर्थन यात्रा निकालेंगे.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बताया की CAA और NRC के समर्थन में दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक जनसमर्थन यात्रा निकाली जाएगी. जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस कानून का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.