छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : CAA और NRC के समर्थन में सांसद विजय बघेल - जनसमर्थन यात्रा

CAA और NRC के समर्थन में दुर्ग सांसद विजय बघेल जनसमर्थन यात्रा निकालेंगे.

MP Vijay Baghel
सांसद विजय बघेल

By

Published : Dec 28, 2019, 8:01 PM IST

दुर्ग :CAA के खिलाफ पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. तो वहीं बीजेपी भी इसके समर्थन में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है. CAA और NRC को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल 30 दिसंबर को इसके समर्थन में जनसमर्थन यात्रा निकालेंगे.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बताया की CAA और NRC के समर्थन में दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक जनसमर्थन यात्रा निकाली जाएगी. जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस कानून का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

पढ़ें: कलेक्टर ने की धान खरीदी की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं करने की बात कही थी और इसके विरोध में पदयात्रा भी निकाली थी. इसे लेकर विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार देश की संघीय व्यवस्था को कायम रखने के बजाय केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए इस तरह विरोधाभास की स्थिति पैदा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details