छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MP Ranjit Ranjan : छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार दोबारा बनी तो हम 500 रुपये में देंगे एलपीजी सिलेंडर: रंजीत रंजन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने भिलाई का दौरा किया. इस दौरान रंजीत रंजन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. रंजीत रंजन ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में दोबारा बनती है तो हम 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे.

MP Ranjit Ranjan Attacks PM Modi
मोदी सरकार पर निशाने के बहाने जनता को साधने की कोशिश

By

Published : Jun 14, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 8:31 PM IST

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन

भिलाई : छत्तीसगढ़ के लिए 2023 का साल चुनावी साल है. कांग्रेस हर हाल में सत्ता में दोबारा वापसी करना चाहती है. जिसको लेकर संभागीय सम्मेलनों के बाद अब राज्यसभा के सांसद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. चुनाव के लिए उन्हें रिचार्ज कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव, प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन भिलाई दौरे पर पहुंची.

केंद्र सरकार पर हमला :सांसद रंजीत रंजन ने कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वर्तमान राजनैतिक हालातों पर चर्चा की. सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. रंजीत रंजन ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ की सरकार बेहतर काम कर रही है. यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में हर तबका खुश है और जितनी भी स्कीम और सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं चल रही है वह काबिल-ए-तारीफ है. हमने हाल ही में कर्नाटक और हिमाचल का चुनाव भी जीता है. मध्यप्रदेश में भी हम पांच गारंटी योजना लागू करने जा रहे हैं तो वहीं, साल के आखिर में होने वाले छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस बेहतर से बेहतर मेनिफेस्टो तैयार करेगी और सत्ता में दोबारा वापसी करेगी.''

हम 500 रुपये में देंगे एलपीजी सिलेंडर: संतोष मांझी के बिहार में मंत्रीपद से इस्तीफा देने पर रंजीत रंजन ने कहा कि" मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. मुझे इतना मालूम है कि 23 जून को पटना में महागठबंधन की बैठक है. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है. हमारी मेनिफेस्टो यहां आएगा. उसमें हम कई अहम घोषणाएं करेंगे. हमारे यहां सीएम काफी लोकप्रिय है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मिलकर मेनिफेस्टो बनाएगा. महागठबंधन को एक साथ लाने का काम चल रहा है. इसमें से एक चेहरे पर सहमति बनेगी. जो हमारी सरकार का मुखिया होगा और 2024 में महागठबंधन, बीजेपी और मोदी को रोकने में सफल होगा. राजस्थान में हम 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दे रहे हैं. मध्यप्रदेश में हमने इसकी घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहेगा. यहां हमारी सरकार दोबारा बनेगी तो हम 500 रुपये में सिलेंडर देंगे"

मंत्री रविंद्र चौबे से अचानक मिलने पहुंचे सीएम भूपेश
रमन सिंह का दावा छत्तीसगढ़ में होगा कांग्रेस का सफाया
क्या कांग्रेस छोड़ने के लिए तैयार थे मंत्री टीएस सिंहदेव

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप :रंजीत रंजन ने कहा कि "केंद्र की मोदी सरकार लगातार सरकारी उपक्रम चीजों को बेचने का काम कर रखी है. केंद्र में ऐसी सरकार बैठी है. जो युवाओं को रोजगार दे पा रही है. ना ही महंगाई कम कर पा रही है. लोग हैरान और परेशान हैं. लगातार नोटबंदी हो रही है. जिसका लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आने वाले समय में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम महागठबंधन करेगा."

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ चुका है. बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर है. तो कांग्रेस के नेता केंद्र की बीजेपी सरकार को लेकर लगातार हमलावर है. मोदी सरकार पर एक के बाद कई हमला कर रही है. इसके साथ ही राज्य में बीजेपी के 15 साल के शासन की खामियों को गिना रही है. दूसरी तरफ बीजेपी राज्य में बघेल सरकार की असफलताओं को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है. इसमें पीएससी घोटाला, शराबबंदी के वादे से मुकरना सहित कई मसले शामिल हैं.

Last Updated : Jun 14, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details