दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए रेलवे के आइसोलेशन कोच के उपयोग की मांग उठनी शुरू हो गई है. प्रदेश में रायपुर समेत दुर्ग में कोरोना से भयावह स्थिति बनी हुई है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालात यह हैं कि मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहा है. जबकि रेलवे ने प्रदेश में 105 आइसोलेशन कोच में करीब 900 बेड तैयार किए हैं. जो पड़े पड़े धूल खा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता दे दिखाया था, ताकि इसके खुलने से मरीजों को राहत मिले. इस खबर के बाद अब विधायक, सांसद और अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि रेलवे के आइसोलेशन कोच का उपयोग जरूरी है.
केंद्रीय मंत्री समेत मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र
छत्तीसगढ़ में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रेलवे के तैयार किए गए आइसोलेशन कोच को खोलने की मांग की है. सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि दुर्ग में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों के लिए बेड नहीं है. ऐसे में रेलवे के तैयार किए गए आइसोलेशन कोच को खोला जाए. इसके साथ ही विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी रेल मंत्री से इस संबंध में टेलिफोन के जरिए बात की. जिस पर रेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इसकी मांग करेगी तो रेलवे आइसोलेशन कोच देने को तैयार है.
छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन
दुर्ग सीएमचओ ने डीआरएम को लिखा पत्र
कोरोना की स्थिति को देखते हुए दुर्ग सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने डीआरएम रायपुर को पत्र लिखा है. उन्होंने रेलवे के आइसोलेशन कोच को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संचालित करने कहा हैं. ताकि रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ ही अन्य कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके. आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन बेड के साथ ही मेडिकल स्टाफ की सुविधा भी उपलब्ध कराएं, ताकि कोरोना मरीजों को उचित इलाज मिल सके. कोरोना महामारी के बीच मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे के कोच का इस्तेमाल करने का फैसला लिया हैं.