भिलाई: भिलाई शहर के हृदय स्थल पर बना सुपेला रेलवे क्रॉसिंग 16 अगस्त से हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. दरअसल, यहां पर अण्डरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस सिलसिले में आज दोपहर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. सुपेला रेलवे कॉसिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.
हमेशा के लिए बंद होगी रेलवे क्रॉसिंग:बता दें कि इसके लिए मौजूदा रेलवे क्रॉसिंग को हमेशा के लिए बंद करने की तारीख तय कर ली गई है. इस विषय में ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर से आवाजाही बंद हो जाएगी. पटरी पार आने जाने के लिए शहर के लोग नजदीक के चन्द्रा मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर के पास बने अरब के रास्ते का विकल्प चुन सकते हैं. यहां पर रेलवे ने अण्डरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया के बाद संबंधित एजेंसी को काम दिया जा चुका है.
सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर आवाजाही हो जाएगी बंद यह भी पढ़ें:दुर्ग शिक्षा पेंशन शाखा में तैनात लिपिक निलंबित
रेलवे क्रॉसिंग बंद कर ब्रिज बनाने की तैयारी:दरअसल, रेलवे के द्वारा क्रॉसिंग को बंद कर ओवरब्रिज अथवा अण्डरब्रिज बनाया जा रहा है. अभी तक भिलाई शहर में पावरहाउस से भिलाई नगर स्टेशन के बीच सुपेला क्रॉसिंग को छोड़ बाकी जगहों पर ओवर और अण्डरब्रिज बनाकर क्रॉसिंग को बंद किया जा चुका है. अब सुपेला रेलवे क्रॉसिंग भी हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है. यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि बाकी जगहों पर अण्डरब्रिज निर्माण होने तक क्रॉसिंग से आवागमन जारी रखा गया था. लेकिन सुपेला रेलवे क्रासिंग पर ऐसा नहीं किया जा रहा है. मौजूदा क्रॉसिंग के आसपास जगह की कमी होने से ऐसा किया जा रहा है. जिस जगह पर क्रॉसिंग बनी हुई है उसी के नीचे अण्डरब्रिज निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. फोरलेन पर पड़ी चौक के पास से बनने वाला अण्डरब्रिज सीधे जाकर टाउनशिप की ओर वाय शेप में दो भागों में विभक्त होकर गैरेज रोड से जुड़ेगा.