दुर्ग: छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग ने रविवार को मीडिया बुलेटिन जारी किया. प्रदेश में रविवार को कुल 1 हजार लोग संक्रमित पाए गए. 10 लोगों की मौत हुई. 21 हजार 544 कोरोना टेस्टिंग पूरे प्रदेश में की गई है. वहीं जिले की बात की जाए तो दुर्ग में पॉजिटिव मरीज की संख्या रविवार को रायपुर में ज्यादा रही. जिले में 345 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं रायपुर में 321 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाएगा गए.
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ रहे मामले
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 4 दिनों से रोजाना हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज प्रदेश में पाए जा रहे हैं. रविवार को मौत के आंकड़े की बात की जाए तो रायपुर में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं दुर्ग में 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
रविवार को छत्तीसगढ़ में 1 हजार नए कोरोना केस, बनाए गए 3 कंटेनमेंट जोन
दुर्ग जिले में पिछले हफ्ते के मौत के आंकड़े:
- 15 मार्च: 7
- 16 मार्च: 8
- 17 मार्च: 6
- 18 मार्च: 4
- 19 मार्च: 9
- 20 मार्च: 10
- 21 मार्च: 10
प्रदेश में एक बार फिर हजार के पार हुआ आंकड़ा
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. रायपुर और दुर्ग में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जो कि एक गंभीर विषय है. वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं 21 हजार 554 कोरोना टेस्ट प्रदेश में हुए हैं. दंतेवाड़ा और सुकमा में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं. प्रदेश में कुल अब तक 3 लाख 24 हजार 153 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें अब तक 3 लाख 11 हजार 761 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 3 हजार 950 कि अब तक प्रदेश में मौत हो चुकी है.