छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: धारदार हथियार से एक युवक की हत्या, 5 संदिग्धों से पूछताछ जारी - Police detained 5 suspects of murder

मोहन नगर थाना इलाके में अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

mohan-nagar-police-detained-5-suspects-of-murder-in-durg
धारदार हथियार से एक युवक की हत्या

By

Published : Dec 19, 2020, 4:18 PM IST

दुर्ग:मोहन नगर के दुर्गा चौक के पास देर रात युवक पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. युवक को इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई. मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. हत्या के आरोपियों को सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

पुलिस हिरासत में 5 संदिग्ध

पढ़ें: बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बोरे में बंद कर नाले में फेंकी लाश

दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रतीक परिहार पर अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक आदित्य नगर का रहवासी है. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पढ़ें: मामूली विवाद को लेकर युवक का हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. पुलिस बाकी आरोपियों की तफ़्तीश में जुट गई है. युवक मोबाइल पर गाली-गलौज करने को लेकर समझौता करने आया था, लेकिन आरोपियों ने चाकू से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मोहन नगर पुलिस 5 आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जबकि बाकी लोगों की तलाश कर रही है.

कुछ दिन पहले बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट

पाटन थाना क्षेत्र में बंद बोरे में एक महिला की लाश मिली थी. वारदात के चार दिनों के अंदर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दुर्ग ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं, जिन्होंने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी ओवन साहू ने राजनांदगांव के सोमनी में रहने वाली महिला कंचन बंजारे के साथ पहले जमकर शराब पार्टी की. इसके बाद रस्सी से उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद अपने बेटे की मदद से महिला के शव को बोरे में भरकर पाटन के खोरपा नाले के पास फेंक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details