दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र के आमापारा में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पति ने पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख लिया था. यही बात पति को नागवार गुजरी. पतिव ने आवेश में आकर हथौड़े से पत्नी के सिर पर वार किया और फरार हो गया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है.
पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति गिरफ्तार दुर्ग के आमापारा निवासी आदेश बंसोड ने अपनी पत्नी को 19-20 सितंबर की दरम्यानी रात पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख लिया था. इसे लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया. इसी बीच आदेश बंसोड तैश में आकर पत्नी के सिर पर हमला कर दिया था. इसके बाद महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ : ड्यूटी करके लौट रहे होम गार्ड की निर्मम हत्या
पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से किया गिरफ्तार
मोहन नगर पुलिस आरोपी पति की पतासाजी कर रही थी, लेकिन पति आदेश बंसोड लगातार पुलिस की आखों में धूल झोंकता रहा. पुलिस भी हार मानने वाली नहीं थी.आरोपी पति को महाराष्ट्र के गोंदिया से धर दबोचा.
कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया
मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की पत्नी मोबाइल से किसी से आए दिन बात करती रहती थी. पति के पूछने पर विवाद करती थी. इसी को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था. आरोपी पति को शंक था. उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर घटना के दिन दोनों में विवाद हुआ था. गुस्से में आकर पति ने हमला कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.