छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के मोहम्मद शाहिद ने 15 दिन में दूसरी बार किया प्लाज्मा डोनेट, बचाई मरीज की जान - SOSIYC कैंपेन

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने फिर एक बार अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. कोरोना मरीज की जान बचाने के लिए 15 दिन में दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया है. इससे पहले वे दिल्ली जाकर भी प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.

Mohammad Shahid donated plasma
मोहम्मद शाहिद ने 15 दिन में दूसरी बार किया प्लाज्मा डोनेट

By

Published : May 8, 2021, 10:00 PM IST

दुर्ग:यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने फिर अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. उन्होंने 15 दिनों में दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना मरीज की जान बचाई है. इससे पहले शाहिद दिल्ली जाकर भी प्लाज्मा डोनेट कर जिंदगी बचा चुके हैं. शाहिद के पास रायपुर से फोन आया कि कोरोना मरीज को प्लाज्मा चाहिए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस नेक काम को किया. मोहम्मद शाहिद के इस काम की सराहना पूरे देश-प्रदेश में हो रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट करके शाहिद को शुभकामनाएं दी हैं.

दुर्ग के मोहम्मद शाहिद ने 15 दिन में दूसरी बार किया प्लाज्मा डोनेट

देश-प्रदेश में शाहिद की हो चुकी तारीफ

मोहम्मद शाहिद जैसे लोग की इस समाज के रियल हीरो हैं. जो किसी की जिंदगी बचाने के लिए हमेशा हर पल तैयार रहते हैं. मोहम्मद शाहिद के इस काम की सराहना पूरे देश-प्रदेश में हो रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर शाहिद अपने दोस्त संदीप वोरा के साथ भिलाई से दिल्ली जाकर प्लाजमा डोनेट किया था. जिसके बाद पूरे देश-प्रदेश में शाहिद की खूब तारीफ हुई थी.

वैक्सीनेशन पर विपक्ष का बयान आधारहीन और राजनीति से प्रेरित: टीएस सिंहदेव

कोरोना को हराने वालों से प्लाज्मा डोनेट करने अपील की

कांग्रेस की ओर से देशभर में SOSIYC कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके जरिए लोगो को दवाइयां, आक्सीजन,बेड के साथ-साथ प्लाज्मा देने की भी सहायता की जा रही है. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि एक व्यक्ति तीन बार प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. कोरोना से जंग जीतने के बाद लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करके दूसरे मरीजों की भी जान बचाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी 6 महीने तक व्यक्ति में रहती है. वह तीन बार अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. शाहिद ने यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना काल में लेगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details