दुर्ग:यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने फिर अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. उन्होंने 15 दिनों में दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना मरीज की जान बचाई है. इससे पहले शाहिद दिल्ली जाकर भी प्लाज्मा डोनेट कर जिंदगी बचा चुके हैं. शाहिद के पास रायपुर से फोन आया कि कोरोना मरीज को प्लाज्मा चाहिए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस नेक काम को किया. मोहम्मद शाहिद के इस काम की सराहना पूरे देश-प्रदेश में हो रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट करके शाहिद को शुभकामनाएं दी हैं.
देश-प्रदेश में शाहिद की हो चुकी तारीफ
मोहम्मद शाहिद जैसे लोग की इस समाज के रियल हीरो हैं. जो किसी की जिंदगी बचाने के लिए हमेशा हर पल तैयार रहते हैं. मोहम्मद शाहिद के इस काम की सराहना पूरे देश-प्रदेश में हो रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर शाहिद अपने दोस्त संदीप वोरा के साथ भिलाई से दिल्ली जाकर प्लाजमा डोनेट किया था. जिसके बाद पूरे देश-प्रदेश में शाहिद की खूब तारीफ हुई थी.