दुर्ग: प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट दुर्ग संसदीय क्षेत्र से आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय बघेल ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री सहित अन्य चार मंत्रियों के गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी करते हुए लोकसभा क्षेत्र में जीत हासिल की.
loksabha election 2019: 'मोदी फैक्टर' की जीत, कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने जमाया कब्जा - भारतीय जनता पार्टी
दुर्ग संसदीय क्षेत्र से आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय बघेल ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद दुर्ग जिले के निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने विजय बघेल के निर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हें विधिवत प्रमाण पत्र सौंपा.
विजय बघेल ने 3 लाख से ज्यादा मतों से दर्ज की जीत
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को कुल 849374 मत मिले तो वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर रहीं, जिन्हें कुल 457396 वोट मिले. इस तरह से विजय बघेल ने 3 लाख 91 हजार 978 मतों से जीत हासिल की. इस जीत के बाद दुर्ग जिले के निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने विजय बघेल के निर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हें विधिवत प्रमाण पत्र सौंपा.
दुर्ग सीट पर लंबे समय से कांग्रेस ने अपनी जड़े जमा कर रखी थी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू यहां के कांग्रेस के सांसद थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग एक मात्र ऐसी सीट थी जिसपर कांग्रेस को जीत मिली थी.