दुर्ग: एक तरफ प्रदेश सरकार अपने 2 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं, तो वहीं मोदी आर्मी के युवाओं ने सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अनोखा प्रदर्शन किया है. मोदी आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष वरुण जोशी के नेतृत्व में सरकार के 24 महीने पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 24 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा है.
मोदी आर्मी के युवाओं का कहना है कि सरकार अपने 2 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रही है, लेकिन वो युवाओं से किए गए वादे भूल गई है. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं की गई है. प्रदेश सरकार के 24 महीने पूरे होने पर यह ज्ञापन सरकार और उनके मंत्रिमंडल को जगाने के लिए है कि वे बचे हुए कार्यकाल में युवाओं पर ध्यान दें और उनसे किए वादे जल्द पूरे करें.