छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में भीड़ ने शराबी की जमकर की धुनाई, जानिए वजह - latest bhilai news

भिलाई शहर के सुपेला में गदा चौक शराब दुकान के पास सोमवार शाम शराब के नशे में युवक ने कई लोगों के मारा. उसने बाइक सवार युवक को गिरा दिया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने उस नशेड़ी युवक की जमकर पिटाई (mob thrashed a drunkard In Bhilai) कर दी.

mob thrashed the drunkard fiercely
भीड़ ने शराबी की जमकर की धुनाई

By

Published : Aug 8, 2022, 10:56 PM IST

भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र के गदा चौक शराब दुकान के पास सोमवार शाम को हंगामा बरपा. यहां शराब के नशे में युवक को लोगों से मारपीट महंगी पड़ गई. नशेड़ी युवक की लोगों ने ही बुरी तरह धुनाई कर दी. लोगों ने उसे इतना मारा कि उसका सिर फट गया. लोगों का आरोप था कि शराब के नशे में डंडा लेकर युवक सभी को मार रहा था. इससे कई राहगीर घायल हो गए, इसलिए भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई (mob thrashed a drunkard In Bhilai) कर दी.

क्या है मामला: गदा चौक के पास रहने वाला दिलीप सहारे मुर्गी गाड़ी चलाता है. वह शराब के नशे में डंडा लेकर सड़क से आने जाने वाले लोगों को दौड़ा दौड़ा कर मार रहा था. आसपास के लोगों और दुकान संचालकों ने उसे मना भी किया. लेकिन वह नहीं माना. अपने पास बैग रखे बैग को उसने एक बाइक चालक के चेहरे पर फेंक कर मारा. इससे बाइकसवार सड़क पर गिर गया. वह दूर घिसटता चला गया और बुरी तरह घायल हो गया.

यह भी पढ़ें:भिलाई में ट्रक ड्राइवर पर हमले का मामला, घायल चालक की हुई मौत

लोगों ने जमकर की पिटाई:हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवार को उठाया. इसके बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि पास पड़े बांस के डंडे से आसपास के लोगों ने शराबी की बुरी तरह पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और घायल हालत में दिलीप नाम को अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details