दुर्ग/भिलाई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन में शादी समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर शहर के 14 जोड़ों का पूरे विधि विधान के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. शादी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, सहकारी वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष नीता लोधी भी शामिल हुईं. सामूहिक विवाह समारोह में धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई. बारात में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जमकर थिरकते नजर आए.
गायत्री परिवार ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया. बारात का स्वागत किया गया. सभी को तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया. विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि नव दंपति को 25 हजार रुपए और जरूरत के सामान उपलब्ध कराये गए हैं.