दुर्ग: मरीजों को अस्पताल लाने या ले जाने में होने वाली दिक्कत से बचने के लिए विधायक देवेंद्र यादव ने शहरवासियों के लिए जनसहयोग से नई एंबुलेंस की व्यवस्था की है. एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेदारी निगम प्रशासन को दी गई है. इसके साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी. निगम प्रशासन को एंबुलेंस सौंपकर अधिकारियों की मौजूदगी में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
पेड़ के नीचे अधिकारियों के साथ बैठक
इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने नगर निगम भिलाई में पेड़ के नीचे अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. बैठक में मौजूद अधिकारी एक निश्चित दूरी पर बैठे हुए थे. बैठक में विधायक देवेंद्र यादव ने निगम के अधिकारियों के साथ कोरोना से बचाव को लेकर लंबी चर्चा की. उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज और उनके परिजनों को परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.