छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जामुल में बदमाशों का आतंक, घर के बाहर खड़ी नई कार में लगाई आग, आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर - बदमाशों ने नई कार में लगाई आग

Bhilai Crime News दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी.पीड़ित ने कार धनतेरस के दिन खरीदी थी.पुलिस अब मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. Miscreants set fire to new car

Bhilai Crime News
घर के बाहर खड़ी नई कार में लगाई आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2023, 2:12 PM IST

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी नई कार में लगाई आग

दुर्ग : जामुल थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर की बाहर खड़ी नई कार को आग के हवाले कर दिया.जिससे कार पूरी तरह से जल गई. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति मनीष सिंह की कार है उसने गाड़ी धनतेरस के दिन खरीदी थी.लेकिन असामाजिक तत्वों ने आधी रात को मनीष की गाड़ी को स्वाहा कर दिया.

घर के सामने खड़ी थी कार :जिस कार में आगजनी की वारदात हुई है वो घर के बाहर ही खड़ी थी.क्षेत्र में पहले कभी भी इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई है.कार मालिक की माने तो उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है.मनीष के मुताबिक कार में आग सुबह करीब 2 से तीन बजे के बीच लगाई गई है.जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की है.

कहां हुई है वारदात ? :आपको बता दें कि पीड़ित छावनी बस्ती में रहता है,जो जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जहां पर कार खड़ी थी वहां से पीड़ित का घर चंद कदम की दूरी पर ही है.बावजूद इसके बदमाशों ने बिना किसी डर के इस तरह की आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश : वहीं पुलिस के मुताबिक जिस किसी ने भी कार में आग लगाई है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.आपको बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले सेलूद में पूर्व सरपंच के घर रखी स्कूटी में भी किसी ने आग लगाई थी.जिसके आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं.वहीं एक और वारदात ने पुलिस के लिए चुनौती बढ़ा दी है.

बेमेतरा में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कोरबा में मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने की इंजीनियर की हत्या
भिलाई में पार्षद और उसके बेटे पर गुंडागर्दी का आरोप, पुलिस के सामने कर दी कांग्रेस समर्थक की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details