भिलाई: भिलाई के नेवई थाना में नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक शख्स को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक के उकसाने पर एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से आरोपी फरार था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Suicide Case in Bhilai: नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार - Suicide Case in Bhilai
Suicide Case in Bhilai:नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला उत्तरप्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की फेसबुक में नाबालिग लड़की से दोस्ती हुई थी. उसके बाद आरोपी, नाबालिग को लगातार सुसाइड के लिए उकसाता रहा.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र का है. साल 2022 जनवरी में एक नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जांच के दौरान ये जानकारी मिली कि आरोपी नाबालिग लड़की को लगातार आत्महत्या के लिए उकसा रहा था. दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. फेसबुक में दोनों ने एक दूसरे का नंबर शेयर किया था. लगातार दोनों की फोन पर बातें हो रही थी. इस दौरान आरोपी ने मृतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया. आरोपी ने मृतिका को आत्महत्या कर लेने की बात कही, जिसके बाद नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आरोपी यूपी से गिरफ्तार:पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी यूपी के ललितपुर का रहने वाला है. वो हमेशा मृतिका को बातचीत के दौरान उकसाता था. घटना के बाद से आरोपी अपना मोबाइल बंद करके फरार था. उसने अपना सिम भी तोड़कर फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना की और जांच कर रही है. ताकि इस मामले में और खुलासा हो सके.