छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai News घर में लड़की को अकेला पाकर परिचित ने किया दुष्कर्म - भिलाई 3 पुलिस

minor rape Case Bhilai आए दिन सामने आ रहे दुष्कर्म की ज्यादातर घटनाओं में परिचित ही आरोपी निकलता है. ऐसे में घर के बड़ों को समय रहते सावधान होने की जरूरत है. खासकर यदि घर में लड़की है तो. घर में आने जाने वालों का स्वभाव, उनके तरीके पर गौर करना जरूरी है. इसके बारे में बच्चों को भी समझाना चाहिए. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. Bhilai News भिलाई 3 में रविवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई. जिसमें दुष्कर्म करने वाला परिचित ही था. जो अक्सर घर में आया जाया करता था. कुछ दिनों पहले भी वो घर आया. इस दौरान घर में लड़की अकेली थी तो उसकी नीयत डोली और उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. Bhilai crime News

minor rape Case Bhilai
भिलाई में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Dec 26, 2022, 12:41 PM IST

भिलाई:दुर्ग जिले के भिलाई 3 में रहने वाला एक सब्जी व्यापारी हर रोज की तरह 18 दिसंबर को भी बेटे के साथ सब्जी बेचने निकल गया. लेकिन उसे पता नहीं था कि उसके घर वापस लौटते तक उसकी दुनिया उजड़ चुकी होगी. घर में हमेशा आने वाले एक शख्स ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी. धमकी से किशोरी डर गई और घर में किसी को भी अपने साथ हुए कुकर्म की जानकारी नहीं दी. परेशान बच्ची इतनी बड़ी पीड़ा ना सह सकी और घटना के 2 दिन बाद पिता को ये बात बताई. जिसके बाद पिता आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने थाने पहुंचा. minor rape Case register in Bhilai

भिलाई में नाबालिग से दुष्कर्म: भिलाई 3 (Bhilai Teen Police) पुलिस ने बताया "25 दिसंबर को एक व्यक्ति थाने पहुंचा और अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई. पीड़िता के पिता ने बताया शाम को 16 वर्षीय पीड़िता अपने घर पर अकेली थी. हम सब्जी बेचते हैं. जिससे हर रोज की तरह मार्केट निकल गए थे. बच्ची की मां गांव गई हुई है. इसी दौरान खुर्सीपार निवासी आरोपी वहां पहुंचा. आरोपी परिचित है. पीड़िता को घर में अकेले पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. जाने से पहले उसने लड़की को धमकी भी दी." पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जबरिया घर में घुसने, धमकाने और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. "Bhilai crime News

Bhilai News छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में बीएसएफ जवान गिरफ्तार

रविवार को भी भिलाई छावनी थाना पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एक बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया था. आरोपी जशपुर का रहने वाला था. पीड़ित छात्रा भी जशपुर से भिलाई पढ़ने आई थी. दोनों के बीच मामूली जान पहचान थी. इसी का फायदा उठाकर बीएसएफ जवान ने उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जवान को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details