छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन लाख की ज्यादा नगदी के साथ भिलाई से नाबालिग लापता, अपहरण की आशंका - bhilai police

minor missing from bhilai भिलाई के पावर हाउस बस स्टैण्ड से एक नाबालिग लापता हो गया. वह 3 लाख 50 हजार रुपए लोकर अपने माता पिता के पास नवागढ़ जाने के लिए निकला था. लेकिन जब वह देर रात तक घर नही पहुंचा तब पिता ने इसकी सूचना उसकी बहन को दी. तब जाकर उसने मामले की सूचना पुसिस में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.Bhilai crime news

Bhilai crime news
भिलाई से नाबालिग लापता

By

Published : Dec 2, 2022, 11:11 PM IST

भिलाई:minor missing from bhilaiभिलाई छावनी थाना क्षेत्र शहर में 3 लाख 50 हजार रुपए के साथ नाबालिग लापता हो गया है. दरअसल 15 वर्षीय जवाहर नगर निवासी नाबालिग को भिलाई से नवागढ़ अपने माता पिता के पास जाना था. जिसे उसकी बहन ने 3 लाख 50 हजार रुपए देकर पावर हाउस बस स्टैंड के पास छोड़ा था. जिसके बाद वह चली गई थी. लेकिन नाबालिग नवागढ़ पहुंचा ही नहीं. फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि मोटी रकम की जानकारी होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग को बहला फुसलाकर कर उसका अपहरण कर लिया.Bhilai crime news

भिलाई से नाबालिग लापता

अपहरण की आशंका:पिता ने फोन कर नाबालिग के घर ना पहुंचने की बात उसकी बहन को बताई. जिसके बाद नाबालिग की बहन ने पावर हाउस में अपने भाई की तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है. bhilai latest news

पुलिस कर रही नाबालिग का लोकेशन ट्रेस :छावनी सीएसपी प्रभाव कुमार ने बताया कि "शिकायत दर्ज कर लिया है. नाबालिग का लोकेशन दुर्ग भिलाई का दिखा रहा है. लेकिन वह फोन बार बार बंद कर रहा है. अभी हम उसे ट्रेस कर रहे हैं."

यह है पूरा घटनाक्रम:जवाहर नगर निवासी नैना साहू ने 30 नवंबर को सुबह 11 बजे अपनी स्कुटी से छोटे भाई को पावर हाउस बस स्टेण्ड छोड़ा. वह 3 लाख 50 हजार रुपए देकर मम्मी पापा के पास नवागढ़ जा रहा था. जिसके बाद रात को शाम को नैना साहू के पापा का फोन आया कि नाबालिग भाई अभी तक घर नहीं पहुंचा है. जिसके बाद वह पावर हाउस बस स्टैण्ड पहुंची और आसपास काफी तलाश के बाद भी भाई का कुछ पता नहीं चला. उसने अपने भाई की पतासाजी के लिए आस पास और रिश्तेदारों परिचितों से संपर्क किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details