छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू - cg news

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लॉकडाउन के दौरान राजधानी की सड़कों का जायजा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए.

minister-tamradhwaj-sahu-inspected-lockdown
लॉकडाउन का जायजा लेते गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Apr 6, 2020, 2:20 PM IST

रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज राजधानी का जायजा लेने सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान राजधानी की सड़कों का जायजा लिया. साथ ही पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण भी किया.

इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर न घूमें और न ही भीड़ जमा हो. इसके अलावा साहू ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को समुचित संसाधन मुहैया कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

लॉकडाउन का जायजा लेते गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ रायपुर एसएसपी आरिफ शेख सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे. इसे देखते हुए शनिवार की शाम से 48 घंटे के लिए राजधानी में कर्फ्यू जैसी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details