दुर्ग:नंदिनी के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र स्थित पालिका में कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन किट का वितरण किया. साथ ही मंत्री ने लोगों से कहा कि जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलिए, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. इस संक्रमण से बचाव के बारे में सरकार की तरफ से दी जा रही गाइडलाइन का पालन करें. वहीं बाजारों, मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर पालिका अहिवारा मे सैनिटाइजर और मास्क का वितरण छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री और अहिवारा विधानसभा विधायक गुरु रूद्र कुमार ने किया है. साथ ही उन्होंने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर स्वयं को सुरक्षित रखें. साथ ही मंत्री रुद्र कुमार ने लोगों की समस्या को सुना, साथ ही उनसे समाधान करने का लोगों को आश्वासन दिया गया. इस कार्यक्रम में अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार एल्डरमैन, अभिषेक गिरी सीएमओ राजेश तिवारी और अन्य नगर पालिका स्टाफ और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसके साथ ही मंत्री गुरु ने अहिवारा से जामुल की कई साल पुरानी रोड के पीचिंग का कार्य भी शुरू करवाया. जिससे लोगों को आवाजाही में आसानी होगी और दुर्घटना कम होगी.
पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार