दुर्ग: नंदिनी अहिवारा के पास ग्राम नंदनी खुंदनी में मनरेगा के तहत काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान मजदूरों को लॉकडाउन के नियमों का सही तरीके से पालन करने लिए कहा गया है. ग्रामीण भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने जैसी सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं.
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है, जिससे लोगों को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ रहा है. इसके लिए शासन और प्रशासन ने लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा के तहत पंजीकृत परिवारों को रोजगार दिया है. नंदनी खुंदनी में लगभग 300 लोग इस योजना से रोजगार का लाभ उठा रहे हैं.