दुर्ग:मोहन नगर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में मार्चेंट नेवी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर एक लड़की से रिश्ते सिलसिले में बात की. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद ऑफिसर ने लड़की को लेकर दुर्ग के होटल में लेकर गया. जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जब लड़की ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से को पुलिस ने मामले की जांच में जुटी गई थी.
Durg News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला मर्चेंट नेवी अफसर गिरफ्तार - शादी का झांसा देकर युवती से लगातार दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला मार्चेंट नेवी ऑफिसर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी दुर्ग की युवती से मैट्रिमोनियल साइट पर मिला. जहां दोनों की दोस्ती हुई. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा. युवती को जब ठगे जाने का अहसास हुआ, तब उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ता नें दर्ज कराई शिकायत:मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि "पीड़िता युवती ने थाने में लिखित शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने वाला मनीष शर्मा (36 साल) ने शादी का प्रलोभन देकर पिछले एक साल से उसका लगातार शारीरिक शोषण करता आ रहा है. दोनों को जान पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट से हुई थी. दोनों के बीच शादी संबंध को लेकर चर्चा भी हुई थी. इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे. दोनों में प्यार हो गया. इसी बीच 13 सितंबर 2022 को आरोपी मनीष शर्मा ने पीड़िता को मिलने के लिए दुर्ग बुलाया. उसके बाद दोनों एक होटल में गए. जहां आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसे देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए."
लगातार बनाता रहा संबंध:जिसके बाद से आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी ने इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नागपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी मनीष शर्मा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है.