दुर्ग: कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन पर चर्चा के लिए बैठक हुई. बैठक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आयोजित हुई. WHO के सदस्यों के साथ जिले के सभी अस्पताल संचालक समेत डॉक्टर भी बैठक में शामिल हुए.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस की रोकथाम और कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर तत्काल इलाज की जानकारी देना था. CMHO गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 'कोरोना वायरस को लेकर IMA, WHO के सदस्य समेत प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल से जुड़े लोगों की एक बैठक आयोजित की गई है'.