छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: कोरोना वायरस को लेकर WHO के सदस्यों के साथ हुई बैठक - कोरोना वायरस को लेकर बैठक

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर WHO के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर चर्चा हुई.

Meeting with WHO members on corona virus in durg
WHO के सदस्यों के साथ बैठक

By

Published : Mar 16, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:17 PM IST

दुर्ग: कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन पर चर्चा के लिए बैठक हुई. बैठक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आयोजित हुई. WHO के सदस्यों के साथ जिले के सभी अस्पताल संचालक समेत डॉक्टर भी बैठक में शामिल हुए.

कोरोना वायरस को लेकर WHO के सदस्यों के साथ बैठक

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस की रोकथाम और कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर तत्काल इलाज की जानकारी देना था. CMHO गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 'कोरोना वायरस को लेकर IMA, WHO के सदस्य समेत प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल से जुड़े लोगों की एक बैठक आयोजित की गई है'.

'लिए जा रहे हैं फीडबैक'

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लगातार फीडबैक दिए जा रहे हैं. साथ ही सभी निजी अस्पतालों से अपडेट लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों को सावधानी बरतते हुए इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 16, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details