छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिसाली निगम की पहली मेयर होगी महिला - रिसाली निगम की पहली मेयर महिला होगी

दुर्ग के भिलाई निगम के 13 वार्डों से अलग होकर 40 वार्डों वाले रिसाली निगम की पहली मेयर महिला होगी. रिसाली निगम के आरक्षण को लेकर राजनीतिक गलियारे में पहले से ही चर्चा तेज थी. मेयर पद महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है.

Mayor position reserved for women in Risali Corporation in durg
रिसाली निगम की पहली मेयर होगी महिला

By

Published : Feb 16, 2021, 5:43 PM IST

दुर्ग: भिलाई निगम के 13 वार्डों से अलग होकर 40 वार्डों वाले रिसाली निगम की पहली मेयर महिला होगी. मेयर पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है. रायपुर में निगम अधिनियम के तहत आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई है, जिसमें ओबीसी महिला के लिए सीट आरक्षित किया गया है. रिसाली निगम के आरक्षण को लेकर राजनीतिक गलियारे में पहले से ही चर्चा तेज थी.

इस आरक्षण प्रक्रिया के दौरान रिसाली क्षेत्र से एक व्यक्ति भी नहीं आया. एक घंटे तक नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अधिकारी इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. इस स्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कराया गया.

भिलाई नगर निगम के वार्ड परिसीमन की याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारीज

प्रदेश में निगमों की संख्या हुई 14

रिसाली के नए निगम बनते ही प्रदेश में निगमों की संख्या 14 हो गई है. निगम अधिनियम के अनुसार 25 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी उम्मीदवार के लिए है. निगमों की बात करें तो कोरबा और धमतरी ओबीसी के लिए आरक्षित है और राजनांदगांव सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. इस फॉर्मूले के हिसाब से सरकार ने 4 निगम को ओबीसी आरक्षित बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details