दुर्ग: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से छापेमार कार्रवाई की है. उसी से डरकर फरार सतनाम सिंह ने भी सरेंडर कर (master mind of mahadev online betting arrested) दिया है. भिलाई के शांतिनगर में रहने वाला सतनाम सिंह महादेव एप्प का मास्टर माइंड है. वह दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में रहकर अलग अलग शहरों में अपना पैनल चलाया था. सतनाम सिंह पंजाब के पढ़े लिखे स्थानिय युवाओं की भर्ती किया करता था. वह उनके माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क संचालित करता था. Durg crime news
महादेव ऑनलाइन सट्टे का मास्टर माइंड गिरफ्तार, कई राज्यों में चला रहा था पैनल - महादेव ऑनलाइन सट्टे
Durg crime news महादेव ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने इसी कड़ी में मंगलवार को इस नेटवर्क के मास्टर माइंड सतनाम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. सतनाम सिंह पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कई शहरों के युवाओं की भर्ती कर अलग अलग स्थान पर अपना पैनल चलवाता था.
यह भी पढ़ें:ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महादेव एप्प के 3 पैनल ध्वस्त, 18 आरोपी गिरफ्तार
"जिले में जल्द होगा महादेव ऑनलाइन सट्टे का खात्मा": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद बताया कि "पुलिस की लगातार कार्रवाई से डर कर ही सतनाम सिंह ने खुद को सरेंडर किया है. पुलिस अब फरार जामुल निवासी नसीमुद्दीन उर्फ नसीम की पातासाजी में जुटी है. पुलिस ने अब तक 12 ब्रांच को ध्वस्त किया है, लेकिन इस गिरोह का मुख्य सरगना सौरभ चंद्रकार अभी भी दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है. दुर्ग पुलिस का यह दावा है कि उसके विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. दुर्ग पुलिस द्वारा छह महीनों में महादेव ऑनलाईन सट्टे के पूरे कारोबार को खत्म करने का दावा किया है.