दुर्ग/भिलाई: ट्विन सिटी में कोरोना के बढ़ते संक्रमितों पर लगाम कसने के लिए भिलाई नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने भिलाई निगम क्षेत्र में संचालित होने वाले कई बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है, इसमें सुपेला का संडे मार्केट भी शामिल है. यहां लगने वाले संडे मार्केट में भारी संख्या में लोग आते हैं. इसके अलावा निगम क्षेत्र में आने वाले कई बाजारों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में
भीड़ नियंत्रण करने का लिया गया फैसला
भिलाई में कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गए हैं. आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसके बावजूद निगम क्षेत्र के कुछ ऐसे बाजार हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि भीड़ भी नियंत्रित नहीं हो रही है. साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे मार्केट को निगम आयुक्त रघुवंशी ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश में बीएसपी क्षेत्र के बोरिया गेट समीप चाइना मार्केट जो हर दिन लगता है और सेक्टर 1 का बाजार जो सप्ताह में एक बार लगता है, इसे भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
बीएसपी प्रबंधन ने बंद करने की थी मांग
बीएसपी प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चाइना मार्केट और सेक्टर 1 बाजार को बंद करने की मांग भिलाई निगम से की थी. जिसके बाद इसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है. दुर्ग में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. हर रोज सैकड़ों की संख्या में यहां से मरीज मिल रहे हैं.
कोरोना का कहर: इन तीन जिलों को रोकथाम के लिए मिली राशि
सुपेला संडे मार्केट और हुडको का बाजार भी बंद
रविवार के दिन सुपेला संडे मार्केट में बहुत भीड़ जमा होती है. देखा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन लोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे में सुपेला संडे मार्केट को भी हर रविवार को बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही वार्ड 70 का हुडको बाजार जो हर मंगलवार को लगता है, इसे भी बंद करने का निर्णय लिया गया है.
देश में टॉप 3 में छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नए संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. वहीं मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ में टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 4,563 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार के पार हो गए हैं. 31 मार्च को भी नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर रहा. पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां सबसे ज्यादा 39,544 नए केस बुधवार को सामने आए.