दुर्ग: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में तेज बारिश से नदी-नाले जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच दुर्ग में आज हुए तेज बारिश के कारण भिलाई के चन्द्रा-मौर्या में घुटने तक पानी भर गया. बारिश के कारण लबालब प्रियदर्शिनी परिसर रेलवे अण्डरब्रिज में एक कार फंस (Many areas submerged due to heavy rain in durg) गई. वहीं, निचली बस्तियों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
दुर्ग में झमाझम बारिश से जलजमाव कुछ देर की बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके:झमाझम बारिश होने से कामकाजी लोगों को दफ्तर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग दो दिन पहले से ही भारी बारिश की चेतावनी दे रहा था लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को यह चेतावनी बेअसर साबित हुई. आज सुबह साढ़े 9 बजे से बारिश काफी तेज होने लगी. देखते ही देखते दो घंटे से अधिक की बारिश ने ट्विन सिटी को तरबतर कर डाला.
जलजमाव से दुर्घटना का खतरा बढ़ा: भिलाई के चन्द्रा-मौर्या अण्डरब्रिज में घुटने तक पानी और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज भी डूब गया. इससे आवाजाही ठप हो जाने से सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात का दबाव बढ़ गया. पावरहाउस और नेहरू नगर अण्डरब्रिज में यातायात सामान्य रहा. भिलाई-3 के सिरसा गेट अण्डरब्रिज में भी पानी जमा होने से दुपहिया वाहन चालकों के साथ अण्डरब्रिज से गुजरने के दौरान दुर्घटना का खतरा बना रहा.
यह भी पढ़ें:बीजापुर में बारिश और बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा
वाहन चालकों को हुई परेशानी: शहर के कुछ अंदरुनी सड़कों और गलियों में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ. निचली बस्तियों में रहने वालों को भी बारिश ने अच्छा खासा हलाकान किया. झमाझम बारिश से खुर्सीपार स्टेडियम के पास फोरलेन सड़क पर घुटने तक पानी भर गया. यहां पर फ्लाईओवर निर्माण के कारण आवाजाही वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. बारिश की वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से गुजरने वाले दुपहिया और छोटे चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. स्टेडियम के सामने पानी निकासी के लिए बनाई जा रही नाली अधूरी होने से लगभग 50 मीटर सड़क लबालब रही. पावरहाउस चौक के पास भी दुर्ग से रायपुर की दिशा में सड़क की जर्जरता बारिश के दौरान वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी रही.