दुर्ग: जिले में मनरेगा मजदूर 6 महीने से भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. बुधवार को जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया.
धरने पर बैठे सभी ग्रामीण निकुम और खुरसूल गांव के थे, जो दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. जहां से ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री है.
- ग्रामीणों का कहना है कि, कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार है. ऐसे में अगर उनका भुगतान नहीं मिला तो उनके सामने गंभीर समस्या आ जाएगी.
- ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार उन्होंने प्रशासन को शिकायत देकर भुगतान के निराकरण की बात कही पर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
- मजदूरों ने बताया कि पंचायत जाने पर वहां के अधिकारी बैंक भेजते हैं और बैंक वाले कहते हैं कि आधार नंबर में समस्या है. जिसकी वजह से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. वहीं जनपद और जिला पंचायत के अधिकारी हर बार आश्वासन देकर भूल जाते हैं.