छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Steel Plant के मैनेजर ने की खुदकुशी, कोरोना संक्रमित होने के बाद था परेशान - भिलाई स्टील प्लांट के मैनेजर ने खुदकुशी की

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant)के मैनेजर (Manager) चंदन दास (Chandan das)ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, मृतक कोरोना संक्रमित (Corona positive) था. जिसके बाद वो मानसिक तनाव (mental stress) से भी जूझ रहा था.

Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट

By

Published : Oct 8, 2021, 12:50 PM IST

दुर्ग :भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मैनेजर (Manager) ने नदी (River) में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक का नाम चंदन दास(Chandan das) है. बताया जा रहा है कि मृतक कोरोना संक्रमित (Corona positive) होने के बाद मानसिक तनाव(mental stress) से भी जूझ रहा था.

मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र (Anjora Chowki area) का है. जहां भिलाई स्टील प्लांट के वाटर मैनेजमेंट विभाग (water management department) के सीनियर मैनेजर (senior manager) चंदन दास (Chandan das) ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव शुक्रवार सुबह तकरीबन 8 बजे सरमढ़ा एनीकट के पास मिला.

पोस्ट कोविड बनी बड़ी समस्या

मृतक के घरवालों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद से ही युवक काफी परेशान रहता था. खुदकुशी वाले दिन मृतक सुबह से ही तनाव में था और घरवालों को बिना कुछ बताये ही चला गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इस बीच कोतवाली पुलिस को आज उसकी स्कूटी शिवनाथ किनारे महमरा एनीकट के पास मिली थी. पुलिस ने जब स्कूटी और आसपास के इलाके की तलाशी की, तो नदी के किनारे कुछ ही दूर पर चप्पलें पड़ी मिली. पुलिस ने मृतक का शव शिवनाथ नदी से बरामद कर लिया.

दो स्कूली छात्र भी उसी नदी में डूबे थे

जिस स्थान पर मृतक का शव मिला है, उसी स्थान पर दो दिन पहले दो स्कूली छात्रों के भी नदी में डूबने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details