इस बार स्वाइन फ्लू से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के कनाकोट गांव में मौत हुई है. युवक का नाम प्रकाश साहू बताया जा रहा है, जिसे सर्दी-खासी की शिकायत के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग : स्वाइन फ्लू से एक और मौत, 4 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा - durg,
दुर्ग : जिले में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है और स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4 पहुंच गया है. पाटन के कनाकोट गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की रायपुर के मेकाहारा में इलाज के दौरान मौत हो गई.
![दुर्ग : स्वाइन फ्लू से एक और मौत, 4 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2541399-121-2a64d77e-5bd6-4e5f-9353-296f768a0214.jpg)
स्वाइन फ्लू से एक और मौत
जिले में अब तक 3 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है और अब ये चौथी मौत स्वाइन फ्लू से हुई है. जिले में 14 स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
Last Updated : Feb 25, 2019, 11:41 AM IST