भिलाई में मोबाइल टावर कर चढ़ा शख्स, दी खुदकुशी की धमकी, अपराध दर्ज - सतपाल
Bhilai crime news भिलाई में हाल ही में पार्षद और उनके बेटे से हुई पिटाई से नाराज शख्स शुक्रवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. उसने आत्महत्या की धमकी दी. इस घटना के बाद शख्स पर अपराध दर्ज कराया गया है.
भिलाई:भिलाई में एक शख्स शोले स्टाइल में मोबाइल के टावर पर चढ़ गया. इसके बाद वो आत्महत्या की धमकी देने लगा. हालांकि बाद में वो टावर से उतर गया. इधर मोबाइल टावर कंपनी के एक कर्मचारी ने शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 का है. यहां शुक्रवार सुबह मोबाइल टॉवर पर चढ़कर एक शख्स आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. शख्स का नाम सतपाल सिंह है. शख्स के खिलाफ टॉवर कंपनी के कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में धारा 477 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में रेलवे कॉलोनी मरोदा निवासी लेपेन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत दर्ज: शिकायतकर्ता की मानें तो वो सेक्टर 10 कंपनी के मोबाइल पर टेक्निशियन का काम करता है. इस टावर में किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है. शुक्रवार सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच सतपाल नाम का व्यक्ति टावर के टॉप के दूसरे प्लेटफार्म पर चढ़कर शोर-शराबा करने लगा. वो आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. मामले में पुलिस ने सतपाल के खिलाफ धारा 447 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
ये थी धमकी की वजह:इस बारे में भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि "सेक्टर-10 निवासी सतपाल सिंह के साथ वार्ड 64 के पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे अमनदीप सोनी ने मारपीट की थी. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह सतपाल सेक्टर 10 के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था." दरअसल, कुछ दिनों पहले पार्षद और उनके बेटे द्वारा थाने में घुसकर सतपाल से मारपीट का मामला सामने आया था. मारपीट के दौरान पार्षद के बेटे ने सतपाल की पगड़ी भी खोल दी थी. इसके बाद से सिख समाज में भी आक्रोश देखने को मिला था. बताया जा रहा है कि इसी मामले में न्याय की मांग को लेकर सतपाल शुक्रवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया था.