छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टर्की में परचम लहराएगी ममता, अन्तर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में हुआ चयन - प्रतिभा दिखाने का मौका

कोरबा जिले की ममता को टर्की में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. जहां ममता नेपाल ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियन की तरह टर्की में भी अपना परचम लगराएगी.

टर्की में परचम लहराएगी ममता

By

Published : Nov 21, 2019, 8:54 PM IST

दुर्ग:सुराना कॉलेज में बीपीएड की छात्रा ममता प्रजापति का टर्की में होने वाले किक बॉक्सिंग अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन हुआ है. ममता ने छत्तीसगढ़ से अंडर 50 KG में अपना स्थान बनाया है. जहां वो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

19 वर्षीय ममता ने पहले भी नेपाल ओपन इंटर नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियन 2019 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. अब उन्हें एक बार फिर से टर्की में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है.

किक बॉक्सिंग का जुनून
ममता प्रजापति कोरबा के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है. ममता के पिता चंद्रशेखर प्रजापति एक जरनल स्टोर की दुकान चलाते हैं. ममता के परिवार का स्पोर्ट्स से कोई ताल्लुक नहीं था, लेकिन किक बॉक्सिंग का जुनून ने ममता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा दिया.

स्पॉन्सर की मदद से पाई मुकाम
ममता का कहना है कि विदेशों में होने वाले आयोजन में पैसों की तंगी की वजह से जाना असंभव सा लगता था, लेकिन फेडोरेशन और स्पोंसर की मदद से उनकी यह तकलीफ दूर हो गई. लोगों ने उम्मीदों के साथ उसका सहयोग किया है.

भारत से 6 खिलाड़ी का नाम
ममता ने बताया कि किक बॉक्सिंग में देश से सिर्फ 6 खिलाडी शामिल हो रही हैं. जिसमें से एक ममता है. नवंबर के आखरी सप्ताह में शुरू होने वाला यह इवेंट सप्ताह भर चलेगा. इस स्पर्धा में ममता को दो इवेंट खेलना है, जिसमें पाइंट फाइट और किक लाइट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details