दुर्ग:जिले के जेवरा सिरसा के पास बासीन गांव में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. जहां एकसाथ तीन घरों से आग लग गई. इस हादसे में घर में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने घटना की पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल आग पहले एक घर में लगी जो फैलते-फैलते तीन घरों तक पहुचं गई. आग लगने के बाद चंदूलाल कोविड सेंटर में तैनात फायर ब्रिगेड व एसीसी सीमेंट की फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को मिली. टीम तुरंत ही मौके के लिए रवाना हो गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत और 8 गाड़ी पानी डालकर आग बुझाया गया. हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक फायर कर्मी भी घायल हो गया. आग बुझाने के दौरान छज्जा फायर ब्रिगेड कर्मी के ऊपर गिर गया. जिससे वह घायल हो गया, घायल फायर कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.