छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में मेयर ने पेश किया 9.94 करोड़ लाभ का बजट, भिलाई के विकास लिए खोला गोबर का सूटकेस "पिटारा" - गोबर के सूटकेस में बजट

भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बजट पेश किया. गोबर के सूटकेस में वो बजट लेकर (budget in dung suitcase) पहुंचे. लोगों को करोड़ों की सौगात दी गई.

Budget presented in Bhilai
भिलाई में हुआ बजट पेश

By

Published : Mar 30, 2022, 6:07 PM IST

दुर्ग : सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले भिलाई नगर निगम के लिए आज सालाना बजट पेश किया गया. जिसमें भिलाई के मेयर नीरज पाल ने 7 अरब 22 करोड़ का अनुमानित 2022-2023 का सालाना बजट पेश किया. यह 9 करोड़ 94 लाख लाभ का बजट है. मेयर नीरज गोबर से बने सूटकेस में बजट (budget in dung suitcase) लेकर पहुंचे. वहीं भिलाई को नवा भिलाई बनाने के लिए 2022-23 के लिए सैकड़ों प्रस्ताव पारित किए गए.

जिसमें भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 70 वार्डों के विकास के लिए अधोसंरचना रखी गई है. भिलाई को प्रदेश का ब्रिलियंट भिलाई बनाने पर भी चर्चा की गई. बता दें कि बजट में अमृत मिशन, खेल मैदान, सड़क-नाली व बिजली सहित ट्रेचिंग ग्राउंड, मिशन क्लीन, महापौर हेल्पलाइन सेवा, प्रदूषण नियंत्रण के लिए जगह-जगह प्रदूषण नियंत्रक वाटर एटीएम, पेयजल आपूर्ति के लिए निःशुल्क शुद्ध जल भी प्रदाय किये जाएंगे. महत्वपूर्ण स्थानों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. मदर्स मार्केट और सी मार्ट सहित छत्तीसगढ़ शासन की तमाम योजनाओं के लिए सैकड़ों मद तैयार की गई है.

भिलाई में महापौर नीरज पाल

यह भी पढ़ें:मनरेगा की मजदूरी दर ग्यारह रुपए बढ़ी , अब 204 रुपए मिलेगा मेहनताना, 1 अप्रैल से नई दरें होंगी प्रभावी

वहीं, बीजेपी पार्षद दल के नेता दया सिंग और रिकेश सेन ने बजट को पूरी तरह निराशा जनक बताया है. बजट को केवल आंकड़ों की जादूगरी और बाजीगरी बताया जा रहा है. बीजेपी के नेताओं ने बजट का जमकर विरोध किया. बहरहाल हर साल इसी तरह अरबों ₹ का बजट तो पेश किया जाता है... लेकिन दावे और वादे धरे के धरे रह जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details