दुर्ग में बंधक बनाकर युवकों से मारपीट, महादेव सट्टा एप का है कनेक्शन, पुलिस जांच में जुटी - Youths taken hostage
Mahadev Satta King भिलाई के जामुल में युवकों को बंधक बनाकर पिटने का मामला सामने आया है. मामला महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. जामुल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दुर्ग: भिलाई में आपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधि बेखौफ नजर आ रहे है. ताजा मामला युवकों का अपहरण कर उनकी पिटाई का सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवकों को बंधक बनाकर पिटने वाले चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. पूरा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की है.
क्या है पूरा मामला: जामुल टीआई केशव राम कोसले ने बताया, हाऊसिग बोर्ड निवासी केवल देवांगन की शिकायत पर विक्की शर्मा, जय शर्मा, डिम्पी शर्मा और बलवीर सिंह पर कार्रवाई की गई है. विक्की, जय और बलवीर पीड़ित को कम्प्युटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर उसे पटना (बिहार) लेकर गए थे. जहां 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतम और खाने-पीने, रहने की जगह अलग से मिलने की बात कही थी. पटना जाने के बाद पीड़ित को पता चला कि महादेव सट्टा ऐप चलाने का काम है. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाश उससे दबाव पूर्वक काम कराने लगे और काम नहीं करने पर कई तरह की धमकियां दिया करते थे.
दुर्ग में बंधक बनाकर की गई मारपीट: पुलिस के अनुसार, करीब 15-20 दिन बाद मौका मिलते ही सभी पटना से भागकर भिलाई पहुंचे. इस बीच साथ में भागकर आने वाला युवक अमित हलधर को विक्की, जय और बलवीर ने पहले से पकड़ लिया था. अमित ने पीड़ितों को फोन कर नागसेन विद्यालय हासिंग बोर्ड जामुल के पास बुलाया. जहां जय शर्मा, उसका पिता विक्की शर्मा और बलवीर सिंह खड़े थे. आरपियों ने तीनों पीड़ितों को जबरन गाड़ी में बिठाकर विक्की शर्मा के घर ले गए, जहां तीनों के साथ जमकर मारपीट की गई.
पीड़ितों के 17 हजार रुपए भी छीने: पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी विक्की शर्मा की बेटी डिम्मी शर्मा ने भी युवकों के साथ मारपीट किया और विडियो भी बनाया. इस दौरान महादेव सट्टा ऐप का काम छोड़कर भागने से 7 लाख रुपए का नुकसान होने की बात आरोपितों ने कही. जिसकी भरपाई पीड़ितों से करने की बात कर आरोपितों से कर मारपीट की गई. इस दौरान तीनों युवकों के पास मौजूद 17 हजार रुपए भी आरोपियों ने छीन लिए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: आरोपियों ने सट्टा में नुकसान के बचे 6 लाख 83 हजार रुपए परिवार से वसूलने की भी धमकी दिया और उन्हे छोड़ दिया था. वहां से छूटते ही तीनों पीड़ितों ने जामुल थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. मामले पर पुलिस की ओर से जांच पड़ताल करने के बाद मामला दर्ज करने करने और आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. फिलहाल जामुल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.