छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी में बड़ी सफलता, दुबई में संचालक सौरभ चंद्राकर नजरबंद, भिलाई में मास्टरमाइंड दीपक नेपाली गिरफ्तार - Saurabh Chandrakar

Deepak Nepali Arrests In Bhilai महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुबई में सौरभ चंद्राकर की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यानि वह नजरबंद कर दिया गया है.भिलाई पुलिस ने चंद्राकर के करीबी दीपक नेपाली को वैशाली नगर से गिरफ्तार किया है. Saurabh Chandrakar movements restricted in Dubai

Deepak Nepali arrests
दीपक नेपाली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:26 AM IST

महादेव सट्टेबाजी एप में बड़ी सफलता

दुर्ग भिलाई:महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में ईडी और दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महादेव एप के दो प्रमोटरों में से एक, सौरभ चंद्राकर पर दुबई में बड़ी कार्रवाई की गई है. दुबई में अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर की 'गतिविधियों पर प्रतिबंध' लगा दिया है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है. ईडी के रेड कॉर्नर नोटिस पर दुबई में ये कार्रवाई की गई है. ईडी ने दुबई में चंद्राकर और उप्पल से जुड़ी 100 करोड़ रुपये की संपत्तियों की पहचान की है और कुर्की के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की है. इधर दुर्ग पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया है. दीपक नेपाली महादेव एप का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

कौन है सौरभ चंद्राकर:सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है. सौरभ चंद्राकर ने अपने साथी रवि उप्पल के साथ मिलकर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप शुरू किया जो कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में फैल गया और काली कमाई का एक प्रमुख जरिया बन गया. महादेव सट्टेबाजी एप के चंगुल में लोगों को फंसाने के बाद सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल देश छोड़कर फरार हो गए और दुबई में बस गए. दुबई से ही दोनों महादेव एप का संचालन कर रहे थे.

12 दिसंबर को हुई रवि उप्पल की गिरफ्तारी:महादेव सट्टाबाजी एप के को फाउंडर रवि उप्पल को 12 दिसंबर को दुबई पुलिस ने पकड़ा था. रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद से ही सौरभ चंद्राकर पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. इसी के तहत ईडी को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है.

कई मामलों में मास्टरमाइंड दीपक नेपाली:महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा को देशभर में फैलाने, अपहरण, लूट के मामले में दीपक नेपाली मास्टरमाइंड था. दीपक नेपाली महादेव एप के संचालक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर का दाहिना हाथ माना जाता है. उसके खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी थाने में मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से दीपक नेपाली की तलाश थी. क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस ने ज्वाइंट एक्शन लेते हुए दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया. दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी थाने में मामले दर्ज है. इससे पहले जुलाई में पुलिस ने दीपक नेपाली के भाई नीरज नेपाली और उसकी गैंग के चार साथियों को ऑनलाइन सट्टा के मामले में गिरफ्तार किया था. विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस आरोपी दीपक नेपाली की तलाश में थी लेकिन पुलिस को इसमें कामयाबी ना मिल सकी.

वैशाली नगर में दीपक नेपाली की गिरफ्तारी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी, सीएसपी क्राइम राजीव शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व वैशाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दीपक नेपाली को वैशाली नगर से पकड़ा. आरोपी शहर से भागने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार दीपक नेपाली के संरक्षण में महादेव ऐप का संचालन भिलाई, दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा था. आरोपी पर फिलहाल आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है.

भिलाई स्टील प्लांट से पकड़ा गया हाईटेक चोर, जानिए कहां छिपाकर ले जा रहा था सामान
भिलाई से पकड़े गए मास्टरमाइंड चोर, एंटी क्राइम ब्रांच टीम ने शातिर चोरों को दबोचा
भिलाई के फैमिली मैन का सुसाइडल स्टेप, अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को दिया जहर, दो की हुई मौत
Last Updated : Dec 27, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details