भिलाई: भिलाई में महिला और पुरुष का पेड़ पर लटकता शव मिला है. उतई थाना क्षेत्र के मचांदुर में घटना हुई है. दोनों की पहचान हो गई है. महिला शादीशुदा है जबकि पुरुष अविवाहित है.
महिला शादीशुदा पुरुष अविवाहित:मचांदुर चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुरें ने बताया कि पुरुष की पहचान कौशल विश्वकर्मा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 27 साल है और स्टेशन मरोदा में रहता था. महिला की पहचान मीनाक्षी यादव के रूप में हुई है. उम्र 25 साल है. खोपली गांव की रहने वाली है. मीनाक्षी शादीशुदा है जबकि कौशल अविवाहित है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. लेकिन लोकलाज के डर से दोनों ने खुद ही अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. घटना की जानकारी गांव के कोटवार ने पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है.