छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्यार को पाने में रहा नाकाम, तो सिरफिरे ने बेरहमी से ले ली प्रेमिका की जान - धारदार हथियार से हत्या

प्रेमी ने पहले प्रेमिका पर किया चाकू से हमला और फिर खुद पर किया वार.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Aug 13, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 7:09 PM IST

दुर्ग: शादी से इंकार करने पर सिरफिरे आशिक ने पहले तो प्रेमिका पर धारदार हथियार से वार किया और फिर खुद को घायल कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त जहां युवती ने दम तोड़ दिया, वहीं युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

मामला बजरंगपारा का है, जहां युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया. पकड़े जाने के डर से युवक ने युवती को कमरे में बंधक बना लिया. इस दौरान युवक काफी देर तक प्रेमिका पर शादी के लिए दबाव बनाता रहा. जब लड़की नहीं मानी तो युवक ने उसपर हमला कर दिया.

दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पहले तो पुलिस की टीम ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब अंदर से कोई संकेत नहीं मिला तो पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी.

खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे दोनों
पुलिस ने देखा की युवक-युवती खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे, जिसके बाद दोनों इलाज के लिए उतई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

मेकाहारा में चल रहा इलाज
गंभीर रूप से घायल युवती दुर्ग जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया, तो वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है.

घरवाले नहीं कर रहे थे शादी
मिली जानकारी के मुताबिक युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details